कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी लॉकडाउन में पंडरिया ब्लॉक के पहाड़ी गांवों में रहने वाले बैगा परिवारों को 45 क्विंटल चावल और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगों को उनके घरों तक पहुंचकर राशन और अन्य आवश्यक सामग्री दिया जा रहा है।
पंडरिया ब्लॉक के 22 वनांचल ग्राम पंचायत हैं, जहां बैगा जाति की बाहुलता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिले में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को राशन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए राशन बैंक खोला गया है। इसके अलावा जिले के नगरीय निकायों में डोनेशन आॅन व्हील गाड़ी के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामग्री भी समाजसेवी संगठन, नागरिकों और व्यापारिक संगठन दे रहे हैं। जिले में राशन बैंक में पर्याप्त मात्रा में चावल और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध हो रही है।
कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर राशन बैंक से जरूरतमंद लोगों को 45 क्विंटल चावल वितरण कराया गया है। पंडरिया जनपद पंचायत सीईओ नवीन भट्ट ने बताया कि पंडरिया ब्लॉक के 22 वनांचल ग्राम पंचायत हैं, जहां इस बैगा जाति की बाहुलता है। सर्वे कर लिया गया है। 670 बैगा परिवारों का राशन कार्ड बनाने काम चल रहा है। आने वाले माह में उन सभी परिवारों को राशन मिलने लगेगा। इसकी तैयारी चल रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xZnss8
No comments:
Post a Comment