शहर के वार्ड-20 के मीर शिकार टोला में किराए के मकान में सालाें से रह रहे नेपाल के निवासी 36 वर्षीय युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने एहतियात के पर उस मोहल्ले के साथ ही उसके सामने के इलाके को भी सोमवार की शाम सील कर दिया है। प्रशासन की ओर से वार्ड-20 के भगवानदास के निकट से खनकाह चौक तक लगभग तीन सौ परिवार और वार्ड-21 के मीर शिकार टोला व उसके सामने मुख्य सड़क के किनारे रह रहे लगभग सौ परिवार के लोगों के बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी है। यह इलाका खनकाह चौक से जेपी चौक नगर निगम पथ में है। मरीज यहां किराए के मकान में रहता था।
वार्ड-20 के पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार ने बताया कि यहां वह दस साल से अधिक समय से रह रहा है। उन्होंने बताया कि यहां उसकी विधवा मां और हाल के दिनों में ससुर भी रह रहे है। जिन्हें जांच के लिए ले जाया गया है। उनकी पत्नी अपनी मायके सिमरी थाना अन्तर्गत शोभन में अपने बच्चे के साथ है। उधर एसएसपी बाबू राम ने जिला प्रशासन की सहयोग से उसे भी जांच के लिए डीएमसीएच भेजने के लिए टीम भेज दिया है।
कोरोना पॉजिटिव के साथ घूमने वाले रिक्शा चालक की रिपोर्ट का इंतजार
नगर थाना के जेपी चौक मीर शिकार टोला में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध पाए जाने के बाद लोगों में दो दिनों से दहशत बना हुआ है। कोरोना मरीज को उसके ससुराल शोभन से मीर शिकार टोला वहीं का रिक्शा चालक लाया था। इसकी सूचना पार्षद बेला देवी और वार्ड 21 की पार्षद मधुवाला सिन्हा और उनके पति नवीन सिन्हा को भी मिली। पता चला की 3 दिन पहले रिक्शा चालक डीएमसीएच से भागा था। नगर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा और जनप्रतिनिधि ने पहुंचकर मो. सज्जाद को एंबुलेंस से डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में रविवार की शाम भर्ती कराया। उसके रिपोर्ट का लोग इंतजार कर रहे हैं।
राज मैदान और भैरोपट्टीमें गया था रिक्शा चालक
पार्षद के प्रतिनिधि राजेश और नवीन सिन्हा ने बताया कि दिल्ली से एम्बुलेंस से 22 अप्रैल को पहले वह दरभंगा पहुंचा था। अपने परिवार को सिमरी के शोभन के पास उतारने के बाद अपने मोहल्ले के रिक्शा चालक के साथ शहर में भ्रमण कर मीर शिकार टोला पहुंचा। अगले दिन रिक्शा चालक मास्क वितरण के लिए मोहल्ले के एक व्यक्ति के साथ अस्थाई सब्जी मंडी राज मैदान भी गया था। फिर वह भैरोपट्टी भी गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W778xJ
No comments:
Post a Comment