Breaking

Saturday, April 25, 2020

देशी जुगाड़: बांस लगाकर बांधी रस्सियां, ग्राहकों से बनाया सोशल डिस्टेंस

भले ही जिला ग्रीन जोन में शामिल हैं। पिछले 31 दिनों में कुछ स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी तो कई दुकानदारों ने इस तरह के उदाहरण पेश किए जो सभी को सीख देते हैं। शहर के माता मंदिर रोड पर संचालित एक किराना दुकान के संचालक कमल पटेल ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए दुकान के बाहर अलग जुगाड़ बनाई है। ग्राहकों से फासला बनाने के लिए उन्होंने एक आड़ा बांस लगाकर पूरी दुकान को आड़ी, खड़ी रस्सियां लगाकर सुरक्षित किया है। यह दुकान जबकि पिछली बस्ती में संचालित है।
5 थानों में मारपीट के 7 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 5 घायल
अशाेकनगर| जिले के 5 थानों में मारपीट के 7 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 5 घायल हो गए। जिनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। देहात थाना के तहत ग्राम परासरी में विनोद पुत्र राजेशचंद कलावत 45 साल के साथ देवेन्द्र कलावत ने मारपीट की। इसी थाने में उरझुरु की पुलिया के पास पूरन सिंह अहिरवार निवासी हिनाेतिया पछार के साथ कल्लू और उसके साथी ने मारपीट की। कदवाया थाना क्षेत्र में वीर सिंह आदिवासी 40 साल के साथ काशीराम, कम्मा आदिवासी, कल्लू, भूरा ने मारपीट की। मुंगावली थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरिया में शीलचंद साहू 60 साल के साथ जशराम साहू, नीलेश साहू, रवि, राधाबाई ने मारपीट की। पिपरई थाना क्षेत्र के ग्राम बकसनपुर निवासी नीलम यादव के साथ लालाराम यादव, पूरन यादव ने रास्ता रोककर मारपीट की। चंदेरी थाना क्षेत्र के जलालपुर में लक्ष्मण आदिवासी 60 साल के साथ लल्लू आदिवासी, वीरन ने मारपीट की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Native jugaad: Bamboo ropes tied, social distance created from customers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W02CRs

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages