Breaking

Tuesday, April 28, 2020

जजावल का पूरा इलाका सील, कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले सभी लोगों के ले रहे सैंपल


सूरजपुर जिले में जजावल के जिस कैंप में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। उसे 10 दिन पहले ही राजनांदगांव से यहां 104 लोगों के साथ दो कैंपों में शिफ्ट किया गया था। इन कैंप में पुलिस व वन अफसरों के अलावा पंचायत प्रतिनिधि व्यवस्था देखने व रोजगार मूलक काम शुरू कराने गए थे। कोरोना पॉजिटिव मरीज को रायपुर एम्स भेजा गया है। इसके साथ ही पूरे जजावल को सील कर दिया गया है।
जबकि क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों के अलावा वहां पहुंचे सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं। कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी राजेश कुकेरेजा के नेतृत्व में प्रशासनिक व पुलिस महकमा जजावल में डटा है। जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह पड़ोसी राज्य झारखंड के गढ़वा जिले का रहने वाला है। कलेक्टर सोनी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं। यूपी व झारखंड बार्डर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। वहीं जजावल पुलिस निगरानी में लगी हुई। जिस कैंप में प्रवासी लोगों को शिफ्ट किया गया है। वह दोनों कैंप बस्ती से डेढ़ किलोमीटर दूर हैं।

राजनांदगांव से आने पर लिया गया था सैंपल, 10 दिन बाद आई रिपोर्ट
राजनांदगांव से प्रवासी लोगों को यहां शिफ्ट किए जाने के बाद सैंपल लिए गए थे। दस दिन बाद संबंधित व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कलेक्टर ने अनुसार इसके अलावा सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन एहतियातन फिर से सैंपल लिए जा रहे हैं।

14 दिन राजनांदगांव में क्वारेंटाइन सेंटर में रहा, जांच के बाद आया था
राजनांदगाव से यहां शिफ्ट करने से पहले वहां 14 दिन क्वारेंटाइन में रखा गया था। स्वास्थ्य चेकअप के बाद सभी ठीक थे और इसे देखते हुए चार बसों से सभी को यहां जजावल भेजा गया था। यहीं पर रहने-खाने की इनके लिए व्यवस्था की गई थी। इनकी देखरेख के लिए कुछ लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The entire area of Jajawal is sealed, taking samples of all the people who come in contact with Corona positive


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zA2Jvr

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages