Breaking

Saturday, April 25, 2020

बच्चों ने पेड़ पर बांधे सकोरे, इनमें दाना-पानी भी रखा

नगर की राजाराम नगर कॉलोनी में बच्चों ने चिड़ियों के पीने के लिए पेड़ पर मिट्‌टी के सकोरे बांधे। साथ ही इनमें दाना-पानी रखा। कॉलोनी की मानवी कुशवाह और इशांत कुशवाह ने नगरवासियों से अपील की है कि पक्षियों के लिए घर के आंगन या छतों पर सकोरे में नियमित रूप से पानी भरकर रखने का आग्रह किया है। ताकि पानी की कमी से इन बेजुबानों की जान का खतरा ना हो। अमित कुशवाह व उमेश शर्मा ने बताया कि दोपहर में पानी की कमी से गौरैया चिड़िया उड़ते-उड़ते ही नीचे गिर पड़ी। इससे उसकी मौत हो गई। साथ ही पानी की तलाश में घर के अंदर आते ही पंखे से टकराकर चिड़ियों की मौत हो रही थी। तेज गर्मी में कंठ सूखने पर इन्हें कहीं पानी नहीं मिलता है। इसीलिए चिड़ियों को बचाने के लिए छतों व आंगन में पानी के सकोरे बांधे गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The children tied the tree, put grains and water in it


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eK7YsC

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages