Breaking

Sunday, May 31, 2020

भागलपुर की महिला की एम्स में मौत जिले में 14 और कोरोना पॉजिटिव मिले

राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रविवार को काेराेना से दाे अाैर माैतें हुई हैं। इस तरह अब तक 23 माैतेें हाे चुकी हैं। भागलपुर की केसारी गांव की रहने वाली सरस्वती देवी ने काेराेना से जंग जीत ली थी। उनकी दाे बार रिपाेर्ट निगेटिव आई पर जिंदगी की जंग वह हार गई। एम्स में 62 साल की सरस्वती की रविवार काे माैत हाे गई। उसे बच्चेदानी का कैंसर था।

दूसरी माैत बेगूसराय के एक व्यक्ति की हुई है। वहीं रविवार को 242 औरपॉजिटिव मिले। इधर, भागलपुर जिले में 14 नए केस मिले। किशनगंज में 24, मधेपुरा में 17, सुपौल में 13, जमुई में 5, सहरसा और खगड़िया में 3-3, कटिहार में 2 पॉजिटिव मिले। इसके अलावा पटना में 9 नए मरीज मिले। बेगूसराय में 47, जहानाबाद में 13, मुजफ्फरपुर में 10, सारण में 9, शेखपुरा में 8, औरंगाबाद में 7, गया में 6, सीतामढ़ी, अरवल, कैमूर में 3-3 शामिल है।

भागलपुर में 4 लोग किए गए डिस्चार्ज
राज्य में अभी तक राज्य में कुल 3692 संक्रमित मिले हैं। इनमें करीब 70 प्रतिशत प्रवासी श्रमिक शामिल हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 206 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी और स्वस्थ्य होकर घर लौटे। इस तरह अभी तक स्वास्थ्य होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 1520 हो गई है। भागलपुर में 4 लोगों को स्वस्थ होने पर मायागंज अस्पताल से छुट्‌टी दे दी गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Woman in Bhagalpur dies in AIIMS, 14 more corona positives found in district


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZV9inq

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages