जशपुर नगर पालिका कार्यालय में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 7 हितग्राहियों को चेक के माध्यम से 20-20 हजार रुपए की सहयोग राशि दी गई है। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में मृतक के आश्रित परिवार को शासन ने 20 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है। योजना में नगर के 7 हितग्राहियों को 1 लाख चालीस हजार रुपए की सहायता राशि बांटी गई। योजना के तहत रीता बाई वार्ड नं 4 , संगीता बाई वार्ड नं 7, लीलावती बाई वार्ड नं 7, मंगरीता बाई वार्ड नं 7, गायत्री प्रधान वार्ड नं 14, सरस्वती बाई वार्ड नं 16 एवं तारावती बाई वार्ड नं 18 को 20 -20 हजार रुपए का चेक दिया है।
नगर पालिका अध्यक्ष नरेश चंद्र साय, उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका परिषद की फरवरी 2020 की बैठक में प्रस्ताव पासकर स्वीकृति के लिए पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग जशपुर नगर को भेजा था। अब इस योजना का लाभ शहर के विधवा गरीब असहाय महिलाओं को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। महिलाओं ने कहा कि लॉकडाउन में यह राशि जीवन यापन करने के लिए संजीवनी साबित होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZKdQgH
No comments:
Post a Comment