मंगलवार को रोहणी नक्षत्र के प्रवेश करते ही शहर तपने लगा। अधिकतम तापमान 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 42 पर पहुंचा। पूरे दिन लोग सुबह से शाम तक झुलसते रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में तापमान में एक दो डिग्री की कमी आएगी और आसमान में सूरज और बादल के बीच लुकाछिपी का खेल भी चलेगा। लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मई माह का आखरी सप्ताह सबसे गर्म रहा। सोमवार को सुबह से ही गर्मी ने लोगों को अपनी जद में ले लिया था। दोपहर में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जबकि मंगलवार को को यह 42.6 डिग्री तक चला गया। हालांकि शुक्रवार और शनिवार को बारिश होने के आसार हैं।
धूप से बचने की जरूरत : डॉ. सैयद
मौसम में बदलाव से संक्रामक बीमारियां हावी हो रही है। सर्दी-जुकाम, दस्त, उल्टी, बुखार के मरीज सदर अस्पताल में देखे जा रहे हैं। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि धूप, गर्मी व उमस से बचने की जरूरत है। खानपान में सावधानी बरतें। ओपीडी में उल्टी, दस्त, बुखार, खांसी के मरीज बढ़ रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2THbnQ8
No comments:
Post a Comment