Breaking

Sunday, May 24, 2020

लंबित योजनाओं को 26 तक पूरा करें : डीडीसी

डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में रविवार काे सरायकेला कार्यालय कक्ष में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ मनरेगा व आवास योजना की समीक्षा बैठक हुई। जिले के उप विकास आयुक्त ने कहा- लॉकडाउन के दौरान जिले में वापस आ रहे श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना है मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान डीडीसी ने मुख्यमंत्री द्वारा शुरु की गई योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की गई। सभी प्रखंडों में कार्य प्रगति पर लाने के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने होंगे।
पंचायत स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश
डीडीसी ने जिले के आंकड़े को देखते हुए सभी बीडीओ और बीपीओ को 26 मई की संध्या तक जिले में कल्याणकारी लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया है और विभिन्न योजनाओं को प्रारंभ करते हुए पंचायत स्तर पर प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने ने कहा कि निर्धारित तिथि तक कार्य में प्रगति ना पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मनरेगा योजना की बैठक करते डीडीसी संजय कुमार।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X0LT2d

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages