सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में कोरोना योद्धा पिछले 2 माह से बिना छुट्टी लिए डटे हैं। ये मुलाजिम दिन-रात ड्यूटी कर रहे हैं और अब भी इनका जोश बरकरार है। स्टाफ मेंबर्स कोरोना के शकी और पॉजिटिव मरीजों का इलाज बिना किसी स्वार्थ कर रहे है।
हालांकि 5 मई को सिविल सर्जन ने लेटर जारी कर आदेश दिए थे कि फ्लू कॉर्नर, आइसोलेशन वॉर्ड या पॉजिटिव मरीजों के वॉर्ड में ड्यूटी करने वाले स्टाफ को 7 दिन की ड्यूटी के बाद 7 दिन छुट्टी दी जाए।
हालांकि प्रशासन को इन आदेशों को न मानने का नतीजा भी भुगतना पड़ा है और 4 वॉर्ड अटेंडेंट पॉजिटिव भी आ चुके हैं। फिर भी ये मुलाजिम बिना रुके और थके काम कर रहे हैं। वॉर्ड में काम करने वाले मुलाजिमों ने बताया कि वे लगातार ड्यूटी कर थक जरूर चुके हैं, लेकिन उनका हौसला अभी बरकरार है।
एमसीएच में स्टाफ को मिल रहीं पूरी सुविधाएं
सिविल अस्पताल में बने मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में काम करने वाले सारे स्टाफ को हर तरह की सुविधा दी जा रही है। उनसे न तो कोरोना मरीजों के वॉर्ड में ड्यूटी ली जाती है और न ही अन्य कोई रोक-टोक है। मदर एंड चाइल्ड केयर में काम करने वाले हर स्टाफ को छुट्टियां भी मिल रही हैं। हालांकि आइसोलेशन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के वॉर्ड में काम करने वाले कुछ स्टाफ मेंबर्स इसका विरोध कर चुके हैं।
इधर, ड्यूटी कटाने को सिफारिशों का दौर जारी:
ज्यादातर स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन वॉर्ड और फ्लू कॉर्नर में दिन-रात ड्यूटी में लगा है। वहीं, कुछेक स्टाफ मेंबर ऐसे भी हैं, जोकि यहां ड्यूटी करने से डर रहे हैं। वहीं, सिफारिश रखने वाले डॉक्टर, स्टाफ मेंबर ड्यूटी कटवाने के लिए सिफारिश लगा रहे हैं।
इनकी ड्यूटी काट दी जाती है या फिर इनको ऐसी सीट पर बैठाया गया है, जहां पर वह लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में न आएं। मुलाजिमों के मुताबिक ऐसे कई अफसर इन दिनों चर्चा में भी हैं। उन्होंने बताया कि यह सिफारिशी लोग ड्यूटी पर भी अपनी मर्जी से ही बिना रोक-टोक आते-जाते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xf0K9h
No comments:
Post a Comment