शिराेमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रधान भाई गाेबिंद सिंह लाैंगाेवाल की तरफ से बाॅक्सिंग खेलने वाली पंजाब की पहली युवती सिमरजीत काैर के ओलिंपिक क्वालीफाई करने पर खुशी प्रकट की। उसकी अहम प्राप्ति और परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना हाेने कारण लाैंगाेवाल ने 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता करने का एलान किया था।
जिसके बाद शनिवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से हलका जगराओंसे कमेटी के मेंबर भाई गुरचरन सिंह ग्रेवाल ने चक्र गांव में सिमरजीत कौर के घर पहुंच कर बधाई देते हुए उसे 2 लाख का चैक प्रदान किया।
सिमरजीत काैर प्रगति में भूमिका निभाने वाले प्रिंसिपल बलवंत सिंह चक्र और उसकी माता राजपाल काैर ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया।
सिमरजीत ने कहा कि उनको जो यह मान सम्मान दिया गया है, उसके लिए वह कमेटी की आभारी है और भविष्य में आने वाली ओलंपिक में वह देश के लिए गोल्ड जीतकर नाम रोशन करेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XhwfQ3
No comments:
Post a Comment