Breaking

Tuesday, May 26, 2020

गांव माहल के 40 प्रवासियों को घर लौटने से रोका, खाने का किया इंतजाम

लॉकडाउन के चलते प्रवासी लोग अपने घरों को जा रहे है। वहीं रामतीर्थ के गांव माहल में सालों से काम कर रहे 40 प्रवािसयों को समाज सेवक चरणजीत शर्मा ने रोक लिया औरउनके खाने पीने का इंतजाम किया। इसी दौरान शर्मा ने कहा कि यह सभी प्रवासी मजदूर भागलपुर, खडगियां, माधोपुर समेत बिहार के कई जिलें के है।

वहीं राधा कृष्ण मंदिर महिला विंग की प्रधान नीलम शर्मा ने पंजाब सरकार औरजिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि एेसे प्रवासियों के नीले कार्ड बनाए जाएं ताकि उन्हें सरकारी गेंहू औरअन्य सामान मिल सके। इससे मजदूर अपने घरों को नहीं जाएंगे। इस मौके पर राम बालक यादव, हरदेव यादव ने शर्मा का धन्यवाद किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
40 migrants from village Mahal were prevented from returning home, arrangements were made for food


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZAhxW2

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages