Breaking

Monday, May 25, 2020

नौतपा के पहले ही दिन पारा 45 डिग्री पर पहुंचा

सोमवार को सुबह 8.16 बजे सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा शुरू हो गया। नौतपा के पहले दिन ही गर्मी ने विकराल रूप दिखाया। सोमवार को अधिकतम पारा 45 डिग्री रहा, जो कि औसत से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। बीते 7 साल में यह तीसरी बार है, जब नौतपा के पहले दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री पर रहा।
रिकॉर्ड के मुताबिक इससे पहले मई 2013 में ऐसा हुआ था। सोलर रेडिएशन (सूर्य की किरणें) ज्यादा देर तक रहने से धरती तप रही है। गर्म हवाओं के ऊपर नहीं जाने के कारण धरती गर्म ही रहती है और जल्दी ठंडी नहीं होती। जानकार बताते हैं कि सूरज की किरणें 10 घंटे से ज्यादा धरती पर नहीं पड़नी चाहिए, लेकिन वर्तमान में किरणें सुबह 5.22 से शाम 6.42 बजे तक यानी 13 घंटे 20 मिनट पड़ रही है। इसी से गर्मी बढ़ रही है।
अगले 5 दिनों के तापमान का पूर्वानुमान इस तरह है
दिन अधिकतम न्यूनतम
26 मई 450 310
27 मई 450 310
28 मई 440 260
29 मई 440 270
30 मई 430 290
उमस से बढ़ी बेचैनी
रविवार रात शहरवासियों की बेचैनी से गुजरी। रात का पारा 30 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। तपिश ऐसी थी कि अ‌ाधी रात से सुबह होने तक पारा सिर्फ 3 डिग्री ही कम हुआ। बीते 6 साल में चौथी बार ऐसा हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The mercury reached 45 degrees on the very first day of Nautapa


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X2zif6

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages