Breaking

Saturday, May 23, 2020

खैरागढ़ विवि के कुलपति के लिए आवेदन अब 5 जून तक

प्रदेश के खैरागढ़ के इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय के नए कुलपति का चयन किया जाना है। राजभवन ने इसके लिए पांच जून तक आवेदन मंगवाए गए हैं। नए कुलपति को लेकर प्रक्रिया काफी पहले शुरू कर दी गई थी, लेकिन लॉक डाउन के चलते इसमें रूकावट आ गई थी। संगीत विवि के कुलपति के उम्मीदवारों के आवेदनों की छटाई करके नामों का पैनल बनाने के लिए कमेटी भी तय कर दी गई है। इसके पहले भी आवेदन जमा करने की तिथि में इजाफा किया गया था। उम्मीद की जा रही है राजभवन सरकार की सहमति से जून में नए कुलपति का ऐलान कर देगा। हालांकि कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि में राज्य सरकार की पसंद को राज्यपाल ने तवज्जो नहीं दी थी। खैरागढ़ विवि के कुलपति के लिए सियासी खींचतान रहेगी ऐसा लगता है।इससे पहले केटीयू में लंबे समय कमिश्नर जीआर चुरेंद्र प्रभारी कुलपति बने रहे। इधर, 5-6 महीने से सरगुजा विवि को भी स्थायी कुलपति नहीं मिला है। कुलपति डॉ. आर प्रसाद को हटाने के बाद वहां भी संभागायुक्त चार्ज में हैं। जानकारों की मानें तो उच्च शिक्षा के संस्थानों में दीर्घ समय तक प्रभारी कुलपति नहीं रखना चाहिए। इसकी वजह यह कि कई कार्यों में तकनीकी दिक्कतें आती हैं। विवि का कामकाज प्रभावित होता है। छोटी-छोटी चीजों में अवरोध खड़े होते हैं। इसके उदाहरण के तौर पर जानकार गुरु घासीदास विवि के बारे में बताते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cZZfRI

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages