Breaking

Saturday, May 23, 2020

89 पदों पर होगी भर्ती लेकिन लिखित परीक्षा की डेट तय नहीं

राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा-2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाने की तिथि समाप्त हो गई है, लेकिन अभी तक आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के जरिए 89 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। चार विभागों में इंजीनियरों की नियुक्ति होनी है। इसमें जल संसाधन विभाग में 44, लोक निर्माण विभाग में 03, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 13 और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में 29 इंजीनियरों की भर्ती होगी। सभी पद सहायक अभियंता के हैं, लेकिन इसमें अलग-अलग ब्रांच के अभ्यर्थियों को आवेदन का अवसर मिलेगा। सबसे अधिक 44 पद सिविल ब्रांच के हैं। विद्युत यांत्रिकी में सबसे कम पद हैं। जानकारी के मुताबिक इस बार राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा में पदों की संख्या काफी कम है। हालांकि अफसरों ने पदों की संख्या बढ़ने की बात कही है। यह सभी पद प्रदेश के मूल निवासियों के लिए निकाले गए हैं। पदों को वर्गवार विभाजित किया गया है, ताकि आरक्षण के हिसाब से विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा सके। आयोग के अफसरों ने बताया कि लॉकडाउन व कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए परीक्षा की तिथि तय होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XjddYs

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages