Breaking

Saturday, May 23, 2020

जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर शिक्षामंत्री से मिला एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल

कोरोना वायरस से देश और हमारे प्रदेश मे संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं। मौजूदा स्थिति में कॉलेज में परीक्षा का आयोजन मुश्किल हैं। छात्र भी इसके लिए तैयार नही हैं। इसलिए एनएसयूआई ने छात्रहित में जनरल प्रमोशन देने की मांग शासन से की हैं। इस मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मिला। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि छात्रों की इस लड़ाई में एनएसयूआई हर कदम पर उनके साथ खड़ी हैं। हमें छात्रों के भविष्य के साथ उनकी सेहत की सुरक्षा की भी चिंता हैं। उन्होंने कहा कि हमने छात्रों को सीधा अगली कक्षा में पदोन्नित की मांग रखी है। या आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल मार्किंग) से परिणाम तैयार किए जाए।या फिर कोई असाइनमेंट देकर छात्रों का मूल्यांकन करें। उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ऐसा निर्णय होगा जिसमें छात्रों की डिग्री और भविष्य के साथ उनकी स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला, रायपुर जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, सर्वजीत ठाकुर, सतीश ठाकुर एवं निखिल चंद्राकर आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ekap4l

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages