भूख को लेकर ट्रेनों मे प्रवासी मजदूरों की हालत को देखते हुए छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के प्रवासी श्रमिकोंको स्टापेज वाले स्टेशनों में बिस्किट और पानी पाउच दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ कलेक्टर को इस व्यवस्था को लागू करने कहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एंड टू एंड ट्रेन होने के कारण प्रवासी श्रमिकों के लिए रेल्वे स्टेशनों पर भोजन-पानी की कोई व्यवस्था नही है और न ही वो ट्रेनों से उतर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें बिस्किट और पानी के पाउच देने से उनको काफी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टरों से कहा कि अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों की उनके गृह राज्यों में वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। इनमें से जो छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेंगी यदि वो संबंधित जिले में रुकती है तो एक मुख्य स्टेशन में उनके लिए बिस्किट और पानी की व्यवस्था की जाए। ट्रेन के स्टेशन पर रूकते ही यात्रियों को इसका वितरण किया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3exCDsr
No comments:
Post a Comment