जूटमिल चौकी क्षेत्र के छातामुड़ा स्थित दवा व्यापारी के घर से बदमाशों ने 6 लाख 30 हजार रुपए नकद चुरा लिए। बदमाशों ने पहले घर की रेकी की थी। शुक्रवार की शाम घर के भीतर घुसे और आलमारी से बैग निकालकर ले गए। वारदात का पता रात 8 बजे के बाद लगा। पुलिस को सूचना मिलने तक अंधेरा हो चुका था। शनिवार को डॉग स्क्वायड ने जांच की तो घर से थोड़ी दूर खाली बैग पड़ा मिला। चौकी प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि आसपास के आदतन बदमाशों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
छातामुड़ा निवासी दवा व्यापारी ऋषि पटेल ने भास्कर को बताया कि उनकी छातामुड़ा पैथोलॉजी लैब व मेडिकल स्टोर है। शुक्रवार की शाम उसकी 12 वर्षीय बेटी कोचिंग गई थी। घर लौटने पर बेटी मेन दरवाजा खुला छोड़ कर अंदर आ गई। पत्नी निरूपमा किचन में खाना बना रही थीं। इसी बीच घर में घुसे बदमाश कमरे के कपबोर्ड (लकड़ी की आलमारी) में रखा रुपयों से भरा बैग चुरा ले गए। शाम 7:30 बजे जब निरूपमा कमरे में गईं तो कपबोर्ड खुला था और बैग गायब था। उन्होंने फोन पर ऋषि को जानकारी दी। पूरे घर में बैग ढूंढा गया, नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी। ऋषि ने पुलिस को बताया कि लाॅकडाउन में लैब और दवा दुकान का कलेक्शन बैग में रखा था। इसके साथ ही एक व्यक्ति को उन्होंने डेढ़ लाख रुपए उधार दिए थे जो रकम दो दिन पहले ही लौटाई थी। ये रुपए भी बैग में रखे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d1NqdN
No comments:
Post a Comment