Breaking

Thursday, May 28, 2020

बूंदाबांदी से 8 डिग्री तक पारा गिरा, आंधी से कई जिलों में पेड़ व बिजली के खंभे गिरने से भारी नुकसान

करीब 1 हफ्ते से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद वीरवार शाम को आई आंधी व हल्की बारिश ने लोगों को राहत दिलाई। दिन में दोपहर के समय जहां पारा 44 डिग्री था लेकिन शाम को कुछ जिलों में पारा 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। लुधियाना, बठिंडा, संगरूर, मानसा, और पठानकोट समेत कुछ जिलों में आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं, जालंधर, मोगा, कपूरथला, फिरोजपुर, फरीदकोट, पटियाला, मोहाली व रोपड़ समेत कुछ जिलों में आंधी चलने से पेड़ व बिजली के खंभे गिरने की सूचना है। वीरवार शाम को हुई बारिश से 8 डिग्री तक पारे में गिरावट आई है। बठिंडा में दिन का पारा 44.5 था जो शाम 4 बजे 36 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
गढ़शंकर में गर्मी से नवांशहर के बुजुर्ग की मौत
होशियारपुर के गढ़शंकर में 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उसकी पहचान नवांशहर के गांव कजला के महिंदर सिंह के रूप में हुई है। एसएचओ इकबाल सिंह के मुताबिक मौत गर्मी के कारण हुई है।

3 दिन आंधी के साथ हल्की बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों यानी 31 जून तक आंधी के साथ कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट आएगी।

कहां-कितना तापमान

जिला पारा
बठिंडा 44.5º
फाजिल्का 44.5º
मोगा 43.0º
फरीदकोट 41.0º
मानसा 40.0º
गुरदासपुर 37.0º
जालंधर 39.5º
लुधियाना 39.0º
कपूरथला 38.0º
रोपड़ 38.0º
पटियाला 37.9º
पठानकोट 36.0º





Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर संगरूर की है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eGem3x

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages