टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी की पत्नी साक्षी धौनी रविवार को इंस्टाग्राम पर लाइव आईं। पहली बार लाइव आईं साक्षी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर सीएसके प्रजेंटर रूफा रमानी से बात की। उन्होंने धौनी के बाइक कलेक्शन से लेकर उनके क्रिकेट की सुनहरी यादों के कई किस्से अपने फैंस से शेयर किए। साक्षी ने धौनी से संबंधित उन मुद्दों पर भी बात की जब सोशल मीडिया पर उनके संन्यास लेने की अफवाह काफी ट्रेंड कर रही थी।
अफवाहों पर ध्यान नहीं
साक्षी ने कहा- मैं और धौनी कभी भी ट्विटर पर न्यूज फॉलो नहीं करते हैं। यहां तक कि उस दिन भी नहीं जब #DhoniRetires हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था। मेरी एक दोस्त ने मुझे मैसेज किया कि ये हो क्या रहा है। मेरी दोस्त भी मुझे अच्छी तरह जानती है कि हम अफवाहों पर न ही ध्यान देते हैं और न ही उसपर कोई रिएक्शन देते हैं।
मैसेज डिलीट कर मैंने अफवाह फैलाने वालों को सबक सिखाया
बुधवार #DhoniRetires ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा था। इस दौरान कई यूजर्स धोनी के संन्यास लेने की अफवाहों को हवा दे रहे थे। एंकर ने साक्षी से पूछा कि आपने ट्वीट डिलीट क्यों किया था। इस पर साक्षी ने कहा कि उन्होंने अफवाह फैलाने वालों को सबक सिखाने के लिए ट्वीट किया था। एक बार जब यह काम हो गया तो डिलीट करना सही लगा।
#DhoniRetires ट्रेंड करने वालो...जाओ काम करो
साक्षी ने ट्वीट करते हुए लिखा था- ये सिर्फ अफवाह है! मैं समझ सकती हूं कि लॉकडाउन लोगों की मानसिक स्थिति को असंतुलित बना रहा है! #DhoniRetires ट्रेंड करने वालो... जाओ अपना काम करो। हालांकि, इस ट्वीट के कुछ ही मिनटों बाद ही उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया। इस मौके पर साक्षी ने और कई मुद्दों पर अपने दिल की बात कही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cmBlyX
No comments:
Post a Comment