तम्बाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी देने के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रविवार को मेडिकल काॅलेज अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जागरूकता रथ रवाना किया गया।
रथ को हरी झंडी दिखाकर मेयर डाॅ. अजय तिर्की ने कहा कि युवा वर्ग तंबाकू की गिरफ्त में आने से बचे।
उन्होंने कहा कि इस पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ नगर निगम की टीम कोटपा एक्ट का पालन कराने शहर में 10 जून तक अभियान चलाएगी। एक्ट का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डाॅ. शैलेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस वर्ष युवा वर्ग को केंद्रित करते हुए कार्यक्रम चलाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अध्ययन के मुताबिक सामान्य जनसंख्या का 36 प्रतिशत युवा अनभिज्ञता में तम्बाकू का सेवन कर रहा है। इससे वे कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इस दौरान डाॅ. जेके रेलवानी, प्रियंका कुरील व अन्य डाॅक्टर व स्टाफ उपस्थित रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36MR7lr
No comments:
Post a Comment