Breaking

Sunday, May 31, 2020

कंटेनमेंट जोन से हिंदपीढ़ी मुक्त, आज से लॉकडाउन के नियम-कायदे लागू

राजधानी रांची में कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट रहा हिंदपीढ़ी से रविवार को अच्छी खबर आई। हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। एक जून से हिंदपीढ़ी के सभी मुहल्लों को सीलमुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह निर्णय रविवार को डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति बैठक में लिया गया। इस निर्णय का हिंदपीढ़ीवासियों को कई दिनों से इंतजार था। निर्णय आने के बाद मुहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली है।डीसी ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी कंटेनमेंट जोन में 28 दिनों के अंदर कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आता है तो उस एरिया को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करना है। इसी आधार पर हिंदपीढ़ी को भी कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है। क्योंकि पिछले 28 दिनों में वहां से कोई भी नया केस सामने नहीं आया है।

जितने भी लोगों का सैंपल लिया सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई, इसलिए कंटेनमेंट जोन हटाया गया : उपायुक्त

डीसी ने कहा कि जितने भी लोगों की सैंपलिंग ली गई है उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। वहीं, हिंदपीढ़ी के कुछ इलाके को पहले ही सीलमुक्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सीलमुक्त करने के बाद वहां के लोगों को भी शहर के अन्य क्षेत्र में लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन करना पड़ेगा। इसका उल्लंघन करने पर ऐसे लोगों पर कानूनसम्मत कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि जिला प्रशासन ने 27 मई को हिंदपीढ़ी के कुछ क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया था। इसके बाद चिन्हित इलाकों को सीलमुक्त भी कर दिया गया। इससे काफी लोगों को राहत मिली थी। अब पूरा हिंदपीढ़ी सीलमुक्त होगा।

इलाके के 56 हजार लोगों को मिली राहत

बीते मंगलवार को एसडीओ, सिटी एसपी और एडीएम नक्सल और अन्य पदाधिकारियों ने हिंदपीढ़ी के विभिन्न इलाकों का मुआयना किया था। इसके बाद बुधवार को निजामनगर, पुरानी रांची का नूरनगर, बंगाली पाड़ा, छोटा तालाब और लेक रोड एरिया से सील हटाया गया। जिला प्रशासन के अनुसार तब करीब 3 हजार घरों को करीब दो माह बाद राहत मिली थी। अब इस इलाके के 56 हजार लोगों को सीलमुक्त होने से राहत की सौगात मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गलतियां न दोहराएं...कंटेनमेंट से मुक्त लॉकडाउन से नहीं


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36LWWQ2

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages