बठिंडा जिले में स्थित रिफाइनरी के टाउन शिप में रहने वाली एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। महिला परिवार समेत कुछ दिन पहले दिल्ली से वापस आई थी, दिल्ली में महिला के एक रिश्तेदार की अचानक तबियत बिगड़ने पर परिवार वालों ने चेकअप करवाया तो उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
जिसके आधार पर दिल्ली से बठिंडा स्थित रिफाइनरी टाउनशिप में वापस आए उक्त परिवार के सभी सदस्यों का सेहत विभाग की ओर से कोरोना टेस्ट करवाया गया। इसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। राहत की बात यह है कि महिला मरीज पहले से ही सेहत विभाग की निगरानी में क्वारंटाइन थी।
महिला 25 मई को दिल्ली से रामा मंडी वापस आई थी। उसके साथ आई चार अन्य महिलाओं के अलावा उसके पति की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया है। इसके साथ बठिंडा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 49 हो गई है, जबकि 44 मरीज घर चले गए हैं।
जिसमें बीते दिनों दुबई से वापस आए एनआरआई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसे मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया था, जिसे स्वस्थ पाए जाने पर शुक्रवार को मेडिकल टीम द्वारा एनआरआई के सैंपल जांच के लिए भेजे गए शनिवार को रिपोर्ट निगेटिव आने पर सेहत विभाग ने आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया।
डीसी बी श्रीनिवासन व सिविल सर्जन डॉ. अमरीक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को भेजे सैंपलों में 112 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, शनिवार को मेडिकल टीम द्वारा फ्लू कॉर्नर में 173 सैंपल जांच के लिए लैब भेजे। शुक्रवार को आए 3 केसों के संपर्क में आने वालों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TUSsBl
No comments:
Post a Comment