Breaking

Tuesday, May 26, 2020

प्राइवेट स्कूल नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां, मांग रहे फीस

लॉकडाउन में शहर के कई प्राइवेट स्कूल अभिभावकों से फीस मांग कर सरकारी आदेशों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे स्कूल मालिकों पर कार्रवाई की जाए। यह मांग आम आदमी पार्टी के माझा जोन के प्रधान कुलदीप सिंह धालीवाल और शहरी प्रधान अशोक तलवार व हलका उत्तरी के इंचार्ज मनीष अग्रवाल ने सरकार के नाम दिए गए मांग पत्र में की है। सरकार ने ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे स्कूलों से केवल ट्यूशन फीस लेने काे कहा है।

लेकिन हाईकोर्ट के 70% फीस लेने के आर्डर की आड़ में स्कूल मनमानी कर रहे हैं। सीनियर आगू रजिंदर पलाह, डॉ. इंद्रपाल सिंह, एससी विंग के प्रधान पदम एंथोनी, परमिंदर सिंह सेठी, जगदीप सिंह, इकबाल सिंह भुल्लर, अनिल महाजन, वरुण राणा, पलविंदर सिंह, विपिन सिंह, शिवानी, रोमी, प्रिंस शर्मा, जपिंदर सिंह, सुखदेव राज, गुरमीत सिंह, दीपक, दीक्षित धवन, विशाल जोशी आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Private schools are blowing rules, demanding fees


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cc6zc5

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages