Breaking

Tuesday, May 26, 2020

पुलिस कमिश्नर दफ्तर के बाहर सेंसर वाला सेनिटाइजर चेंबर लगाया

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर एक कंपनी ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर को सेंसरयुक्त सेनिटाइजर चैंबर भेंट किया है। जिसका उद्घाटन मंगलवार को पुलिस कमिश्नर डाॅ. सुखचैन सिंह गिल और पार्षद शैलिंदर शैली ने किया। शैली ने कहा कि कोरोना से लड़ाई में पुलिस विभाग दिन रात डटा है।

शैली ने कहा कि यह चैंबर विशेषतौर पर कंपनी की तरफ से तैयार किया गया है, जिससे गुजरने पर सेंसर के माध्यम से हर चीज आॅटोमैटिक सेनिटाइज हो जाएगी। कंपनी के एमडी अमृतपाल सिंह ने कहा कि चैंबर में सैंसर लगाए गए हैं, जोकि किसी के संपर्क में आने पर ऑटोमैटिक काम करते हैं। पार्षद शैली ने कहा कि उनके पिता अमरीक सिंह रिटायर्ड पुलिस इंस्पेक्टर हैं, और उन्हें पता है कि पुलिस विभाग मुश्किल घड़ी में भी अपना फर्ज बाखूबी निभाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Censored sanitizer chamber outside police commissioner's office


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d6hpl2

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages