Breaking

Tuesday, May 26, 2020

लॉकडाउन में कृषि विज्ञान केंद्र की भूमिका को सांसद ने सराहा

पीएयू द्वारा संचालित नागकलां स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से लॉकडाउन मेंभी किसानों को खेती संबंधी अदा की गई बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने सराहा है। सांसद ने यहां का दौरा किया और गतिविधियों की जानकारी ली।

कहा कि कोरोनाकाल में भी केवीके के माहिर तथा अधिकारी फील्ड और ऑफिस के जरिए किसानों को धान, बासमती और सीजनल खेती के बारे में जानकारी देते रहे। सांसद ने कहा कि सूबे की खेती को बेहतर बनाने में ऐसे केंद्रों की भूमिका अहम है।

केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. भुपिंदर सिंह ढिल्लों ने औजला के केंद्र की गतिविधियों के बारे विस्तार से बताया। इसी तरह से डॉ. रमिंदर कौर ने सीधी बिजाई के बारे में बताया। डॉ. परविंदर सिंह ने सब्जियों के बारे जानकारी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MP praised the role of Center for Agricultural Sciences in lockdown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gsfE3N

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages