पीएयू द्वारा संचालित नागकलां स्थित कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से लॉकडाउन मेंभी किसानों को खेती संबंधी अदा की गई बेहतरीन भूमिका निभाने के लिए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने सराहा है। सांसद ने यहां का दौरा किया और गतिविधियों की जानकारी ली।
कहा कि कोरोनाकाल में भी केवीके के माहिर तथा अधिकारी फील्ड और ऑफिस के जरिए किसानों को धान, बासमती और सीजनल खेती के बारे में जानकारी देते रहे। सांसद ने कहा कि सूबे की खेती को बेहतर बनाने में ऐसे केंद्रों की भूमिका अहम है।
केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. भुपिंदर सिंह ढिल्लों ने औजला के केंद्र की गतिविधियों के बारे विस्तार से बताया। इसी तरह से डॉ. रमिंदर कौर ने सीधी बिजाई के बारे में बताया। डॉ. परविंदर सिंह ने सब्जियों के बारे जानकारी दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gsfE3N
No comments:
Post a Comment