प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करते हुए उन्हें राशन सामग्री दी गई और होम क्वारेंटाइन में भेजा गया। प्रखंड में इन दिनों कनार्टक, मुम्बई ,गुजरात आदि क्षेत्रों से काफी संख्या में प्रवासी मजदूर वापस आ रहे हैं। रेड जोन से आए प्रवासी मजदूरों को ब्लॉक क्वारेंटाइन में रखा जा रहा है।
जबकि ग्रीन जोन से आए मजदूरों को मेडिकल जांच के बाद होम क्वारेंटाइन में भेजा जा रहा है। गुरुवार को होम क्वारेंटाइन वाले सभी मजदूरों को सूखा राशन देकर कोरोना से बचाव के मद्देनजर कई दिशा -निर्देश दिए गए। कहा गया कि उन्हें कम से कम 14 दिनों तक घर में ही रहना है।
कहा गया कि वे घर से बाहर कहीं भी न जाएं, ऐसा होने पर बीमारी के फैलने की आशंका बढ़ जाएगी। कहा गया कि इस नियम को नहीं मानने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि प्रखंड के गांवों में गरीबों की स्थिति को देखते हुए सभी होम क्वारेंटाइन किए गए लोगों के लिए सरकार की ओर से सूखा राशन की व्यवस्था की गई है। राशन वितरण में अनुज प्रधान, मों मयजुल हक, विरोज ,शिबू आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zIdY5z
No comments:
Post a Comment