Breaking

Tuesday, May 26, 2020

कई इस्पात क्लबों में कब्जा, यूनियन बीएसपी प्रबंधन से करेगा शिकायत

बीएसपी के कई क्लब कब्जे में हैं, जिसके कारण कर्मियों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा। इस समस्या का निराकरण करने के लिए क्लबों की बुकिंग ऑनलाइन करने बीएसपी वर्कर्स यूनियन (बीडब्ल्यूयू) जल्द प्रबंधन से मिलेगा। यूनियन की सेंट्रल कमेटी की इसे लेकर बैठक हुई। सदस्यों ने कहा कि टाउनशिप के विभिन्न सेक्टरों में कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए वेलफेयर से जुड़ी तमाम तरह की उपयोगी गतिविधियों के लिए संचालित इस्पात क्लब अब दिखावा मात्र रह गया है। बड़ी संख्या में क्लब ऐसे लोगों के कब्जे में हैं, जिनके पास तक आम कर्मचारी नहीं पहुंच सकता। बैठक में उपमहासचिव शिवबहादुर सिंह, टी डिलेश्चर राव, वरिष्ठ सचिव प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
क्लब में है अव्यवस्था सुधार की है जरूरत
एसएमएस 3 में कर्मचारियों के लिए सुविधायुक्त विश्राम कक्ष नहीं होने, लेडीज टॉयलेट नहीं होने तथा अन्य समस्याओं को लेकर उच्च प्रबंधन से चर्चा करने की बात कही गई। कोविड 19 तथा भिलाई में डेंगू के केस बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए बीएसपी प्रबंधन को बीएसपी वर्कर्स यूनियन की ओर से आगाह किया गया कि स्वास्थ व्यवस्था को ठीक करना चाहिए।
बीएसपी के सभी विभागों में एकरूपता होनी चाहिए
कुछ विभागों में रोस्टर चार्ट के अनुसार अभी भी कार्य लिया जा रहा है अधिकतर विभागों में वर्क फ्रॉम होम को पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में यूनियन का कहना है कि सभी विभागों में एकरूपता होनी चाहिए। अभी भी जरूरत है कि सभी विभागों में रोस्टर चार्ट के अनुसार वर्क फ्रॉम होम को लॉक डाउन तक चालू रखा जाना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d7vIWp

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages