Breaking

Thursday, May 28, 2020

निजी बैंकों के ब्याज की किश्तें मांगने पर महिलाओं का प्रदर्शन

करतार नगर में महिलाओं ने प्राइवेट बैंक द्वारा ब्याज की किश्तें मांगने पर प्रदर्शन किया। महिलाओंने चेतावनी दी है कि अगर बैंकों द्वारा लोन पर जबरन ब्याज मांगा गया तो वह बैंकों के खिलाफ संघर्ष करते हुए बैंकों के बाहर धरने पर बैठ जाएंगी।

महिलाओं ने कहा कि काम करने के मकसद से उन्होंने ग्रुप में 30-30 हजार का लोन लिया था, जिसमें ब्याज पहले ही लगा हुआ था औरवह लोग लगातार उसकी किश्तेें भी दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण सभी कामकाज बंद हैं वो लोग तो खुद लाइनों में लगकर खाना ले रहे हैं। तो ऐसे में बैंकों की तरफ से क़िश्त लेट होने पर 1700 रुपए ब्याज अलग से मांगा जा रहा है और उनको डराया धमकाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ कोई जबरदस्ती की गई तो वह लोग सड़कों पर उतर आएंगे और बैंकों के बाहर धरने पर बैठ जाएंगी।

इस अवसर पर कुलदीप कौर, राजदीप कौर, रणजीत कौर, मनजीत कौर, रूपिंदर कौर, कुलदीप कौर, कुलवंत कौर, सिमरनजीत कौर, रीना, अंजू, रजनी, दलजीत कौर, रोजी कौर, कुलइंदर कौर, जसविंदर कौर, दलजीत कौर, बलवीर कौर, मनजीत कौर, अमनदीप कौर, बलविंदर कौर, नवदीप कौर, रितु, ज्योति शर्मा, ग्रेस, बिंदर, कुलवंत, ममता, सीमा, रंजीत कौर, हरजिंदर कौर के अलावा अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Demonstration of women on private banks seeking interest installments


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cbsyjf

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages