Breaking

Saturday, May 30, 2020

टैक्सी वाले रोजगार बंद होने पर सरकार से नाराज

जंडियाला गुरु के ऊधम सिंह चौक में आजाद टैक्सी यूनियन और और गाड़ियों के मालिकों ने लॉकडाउन के दौरान रोजगार न मिलने पर सरकार के खिलाफ रोष जताया और जिला प्रशासन से गाड़ियां चलाने की परमिशन देने की मांग की।

यूनियन सेक्रेटरी पंजाब राजिंदर सिंह हुंदल ने बताया कि लॉकडाउन को 2 महीने से ज्यादा समय हो गया है और वह लोग बेरोजगार हो गए हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में सरकार की ओर से टैक्सी चालकों की तरफ ध्यान ही नहीं दिया गया है।

कॉमर्शियल गाड़ियां पीली नंबर प्लेट वाली हैं और उन गाड़ियों को परमिशन नहीं मिलती है। चरनजीत सिंह ने बताया कि हम लोगों को खड़ी गाड़ियों का टैक्स देना पड़ रहा है, किस्तें और ब्याज भी डब्बल देना पड़ रहा है।

बैंकों से मैसेज भी आ रहे हैं। गाड़ी मालिकों और चालकों को घर का गुजारा करना मुश्किल हो गया है और दो जून की रोटी जुटा पाना परेशानी बन गई है। सुधीर कुमार ने कहा कि अगर कोई गाड़ी चालक बाहर सवारी लेकर जाएगा तो फिर उसको 14 दिन के लिए घर में हाेम क्वारंटाइन के लिए कहा जाता है।

उन्होंने पंजाब सरकार से मांग कि 6 महीने के टैक्स माफ किया जाए और पैनेल्टी न लगाई जाए। दिल्ली में रिक्शा और बस चालकों को 5-5 हजार रुपए दिए जा रहे हैं, जबकि यहां पर भी पंजाब सरकार को ऐसा करना चाहिए।

इस मौके पर कवलजीत सिंह, सरवन सिंह, दविंदर सिंह, हरजीत सिंह, हरभजन सिंह, मनदीप आदि हाजिर थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Angry with the government on the closure of taxi jobs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Mr83op

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages