शहर के कई बैंक सिर्फ वर्किंग डे पर वर्किंग ऑवर तक ही खुले रहते हैं। छुट्टी के दिन शहर के अधिकांश एटीएम बंद रहते हैं। रात में अधिकांश बैंकों के एटीएम से ग्राहकों को सेवा नहीं मिल पा रही। इसमें सुधार की कोशिश जिला प्रशासन द्वारा कई बार की गई है पर इसका कोई खास असर नहीं हो रहा है। दो दिन के लॉकडाउन के बाद आज जब बाजार खुलेंगे तो सुबह के वक्त खुले मिले एटीएम में भीड़ जमा हो जाएगी। इससे पहले भी दो साेमवार को ऐसी स्थिति देखी गई है।
जिला मुख्यालय में कार्पोरेशन बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक के तीन एटीएम, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, यूको बैंक, आईडीबीआई सहित अन्य बैंकों के कुल 17 एटीएम हैं। लेकिन अधिकांश एटीएम छुट्टी के दिन बंद मिलते हैं। रात में भी एटीएम का शटर गिरा रहता है। जिससे लोगों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। जिला मुख्यालय की स्थिति यह है कि किसी भी बैंक के एटीएम से लोगों को उम्मीद नहीं है। इसमें सुधार की कई कोशिशें हो चुकी है। कुछ माह पूर्व मजदूर यूनियन ने इसे लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था और कलेक्टर ने भी एटीएम सेवा में सुधार लाने के कई निर्देश जारी किए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X1snmm
No comments:
Post a Comment