Breaking

Sunday, May 24, 2020

जेनाडीह क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लाेगाें से मारपीट, केस दर्ज

बहरागोड़ा थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि 22 मई काे पथरी पंचायत के मुखियापति रामचन्द्र हेम्ब्रम, विकास घोष व बापी साहू द्वारा टेलीफोन सूचना दी गई कि जेनाडीह प्राथमिक विद्यालय में क्वारेंटाइन किए गए लोगों से ग्रामीणों द्वारा मारपीट करने की कोशिश की जा रही है। यह सूचना पाकर थाना प्रभारी रंजन कुमार ने गश्ती के क्रम में जेनाडीह प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो देखा कि कुछ व्यक्ति विद्यालय के पास खड़े होकर हंगामा कर रहे हैं।
उन्हाेंने स्थानीय लोग विकास घोष, मुखियापति रामचन्द्र हेम्ब्रम, बापी साहु व अन्य लोगों की सहायता से ग्रामीणों को समझा-बुझा कर वापस घर भेज दिया। जब पुलिस वहां से निकली तो 100 लोग लाठी-डंडा व पत्थर लेकर सेंटर पर जुट गए। सभी उन्हें भगाने की कोसिश कर रहे थे। पुलिस वाहन देखकर सभी भागने लगे। जिसमें एक व्यक्ति गिर गया व एक अन्य व्यक्ति पकड़ा गया। गिरे हुए व्यक्ति ने अपना नाम विदेशी बेहरा बताया और उन्होंने अपने हाथ में चोट लगने की बात बताई। अन्य एक पकड़े व्यक्ति ने अपना नाम हीरालाल बेहरा बताया, उक्त चोटिल व्यक्ति को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर इलाज कराकर थाना लाया गया। ग्रामीणों से पूछताछ की तो पता चला कि भीड़ में 40-50 लाेग शामिल थे। इस दाैरान बहरागाेड़ा थाना में कांड संख्या 18/2020 भादवि की धारा 14ए/149/188/369/270/306 के तहत केस दर्ज किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eev6OT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages