नए प्रखंड सह अंचल भवन काे दुल्हन की तरह बनाया गया है, लेकिन दूसरी मंजिल की छत से वर्षा का पानी टपकता रहता है। कई लोगों ने छत से पानी टपकते हुए देखा और कहा कि यह उस भवन का यह हाल है जहां प्रशासनिक अधिकारी बैठते हैं, ताे फिर बाकी भवनाें का क्या हाेगा। गौरतलब हो कि नए भवन का उद्घाटन 18 अगस्त 2019 को पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, पलामू सांसद बीडी राम के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था।
उद्धाटन के महज 10 माह के अंतराल में ही छत से पानी टपकने लगा, जिससे भवन की दूसरी मंजिल पर जमे पानी के बीच से लोगों को गुजरना पड़ रहा है। बताया जाता है कि दीवाराें से भी पानी रिसता है। इधर इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने बताया कि इस मामले में वे संबंधित संवेदक से बात करेंगे और छत से पानी चूने की समस्या की अाेर से पानी की तरह ध्यान आकृष्ट कराएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो इस संबंध में जिला उपायुक्त को भी पत्राचार करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CTI4Et






No comments:
Post a Comment