Breaking

Monday, June 29, 2020

हिरमराज पहाड़ी को हराभरा करने युवाओं ने लिया संकल्प, कहा- हम लगाएंगे पौधे

जनपद पंचायत के बारसूर क्षेत्र के हिरमराज पहाड़ी को फूलों की पहाड़ी में तब्दील करने का संकल्प स्थानीय युवाओं ने लिया है। उसे पूरा करने के लिये वे लगातार मेहनत कर रहे हैं। प्रत्येक रविवार की सुबह फूलों के पौधों की कलम के साथ पहुंचकर वहां पौधे लगा रहे हैं। इन सभी युवाओं ने बिना किसी सरकारी सहायता के स्वफूर्त यह अभियान शुरू किया है और इस हिरमराज पहाड़ी में फूलदार पौधे रोपकर इस पहल की शुरुआत कर दी है।
इस काम को शुरू करने वाले गीदम के व्यवसायी पवन शर्मा व बारसूर नगर के युवा नरेंद्र कुमार नाग ने बताया कि आगामी कई सप्ताह तक लगातार यहां पौधे लगाए जाएंगे और इस पहाड़ी को खूबसूरत पहाड़ी में तब्दील किया जाएगा। पिछले दो सप्ताह से यह सभी नवयुवक गुड़हल, गेंदा, मोगरा व अन्य मौसमी फूलों के अतिरिक्त फलदार पौधे इस पहाड़ी में लगा रहे हैं। इसके साथ ही गुलमोहर और गिलोय जैसे औषधी पौधे लोगों ने यहां पर लगाए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान बड़ी संख्या में आसपास के नवयुवक भी इस अभियान में शामिल हो रहे हैं। हिरमराज मंदिर की मुख्य बात यह है कि यह पहाड़ी बारसूर नगर के प्रवेश द्वार के बांई तरफ स्थित है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The youth took a pledge to make Hiramraj Hill greener, saying - We will plant saplings


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CTCkdS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages