Breaking

Monday, June 29, 2020

धार्मिक स्थल हटानेे विरोध में दूसरे दिन भी दोरनापाल बंद

दोरनापाल-पोड़िया सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे धार्मिक स्थलों को जेसीबी से हटाए जाने के विरोध में दूसरे दिन भी दोरनापाल में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। यहां सोमवार को साप्ताहिक बाजार भी नहीं लगा।
धार्मिक स्थल हटाए जाने का विरोध कर रहे संगठन के पदाधिकारी व राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ कलेक्टोरेट में सोमवार दोपहर कलेक्टर चंदन कुमार व एसपी शलभ सिन्हा ने बैठक कर प्रशासन का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं होगा। सड़क निर्माण कार्य को गति देने के साथ-साथ लोगों के आस्था का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। लोगों को स्वीकार योग्य वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

पहले ही तरह उसी जगह पुनर्निर्माण करने की मांग
शहर के लोगों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने जो मांग पत्र सौंपा है उसके अनुसार धार्मिक स्थल का पहले ही तरह उसी जगह पुनर्निर्माण किए जाने, मनमानी तरीके से धार्मिक स्थल हटाने वाले जिम्मेदारों के खिलाफ केस दर्ज करने, वाहनों की आवाजाही के दौरान भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने सड़क के शुरुआत में चौक पर सड़क को सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोनों ओर फनल माउथ मापदंड के अनुसार चौड़ा किए जाने, धार्मिक स्थल के पुनर्निर्माण के अलावा सड़क निर्माण का कार्य गुणवत्तापूर्ण किए जाने की मांग शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VuXMfQ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages