थाना क्षेत्र के मझिआंव-बिशुनपुरा मुख्य पथ पर सोनपुरवा पंचायत के भटवलिया गांव में वर-वधु को लेकर लौट रही मारुति सुजुकी कार (CG13C-3480) ने सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद कार चालक ने कार को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया और फरार हो गया। इसमें मोटरसाइकिल सवार शेख सराफत अली के पुत्र नायर अली 19 वर्ष एवं इंतखाब खान के 17 वर्षीय पुत्र शाकिब खान घायल हो गए। जिसमे एक का पैर टूट गया तथा दूसरे को गंभीर चोट लगी।
उन्हें तत्काल रेफरल अस्पताल भेजा गया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया। इसी बीच सोनपुरवा पंचायत के पूर्व मुखिया शेख सकील अहमद घटनास्थल पर पहुंचे और वर-वधु को दूसरे वाहन से उनके घर भेजा। बताया जाता है कि मेराल थाना के डंडई गांव के चुन्नू राम के पुत्र की शादी बरडीहा गांव के उमेश राम की पुत्री के साथ संपन्न हुई थी। वापसी में वर वधु को लेकर कार से वापस लौट रहा था। इसी दौरान भटोलिया गांव में दुर्घटना हाे गई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ign62T






No comments:
Post a Comment