पेट्रोल- डीजल की बढ़ रही कीमतों को लेकर दंतेवाड़ा कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को प्रदर्शन किया। ज़िला कांग्रेस कार्यालय से कलेक्टोरेट तक रैली निकाली, ज़िलाध्यक्ष अवधेश गौतम ठेला में बाइक रख सवार होकर रैली के साथ निकले। कोरोनाकाल के बीच हुए इस प्रदर्शन के लिए कांग्रेसियों ने नियमों की खुद ही जमकर धज्जियां उड़ा दी।
50 से ज़्यादा की भीड़ जुटी, सोशल डिस्टेंसिंग तक नहीं रही।ऐसे में दिनभर इस मामले की चर्चा शहर में जोरों पर रही। इधर दंतेवाड़ा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रैली के बाद कांग्रेसियों ने कलेक्टोरेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कमेटी के ज़िलाध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद लगातार पेट्रोल व डीज़ल के दाम बढ़ते जा रहे हैं। आमजनता की जेब पर सीधे तौर पर डाका डाला जा रहा है। केवल डीज़ल व पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में बार- बार वृद्धि करके मोदी सरकार ने पिछले 6 सालों में 18 लाख करोड़ रुपए कमा लिए हैं। बार- बार दामों में वृद्धि की जा रही है। देश के नागरिकों का इससे ज़्यादा शोषण और क्या हो सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3icQ03K






No comments:
Post a Comment