बराड़ सीड में फर्जी बीज घोटाले की जांच को डीजीपी दिनकर गुप्ता ने एसआईटी गठित की है। एडीजीपी पंजाब ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिेगेशन नरेश अरोड़ा के नेतृत्व वाली यह एसआईटी अब लुधियाना की एसआईटी की तरफ से की गई जांच को अपने हाथों में लेगी और जाली बीजों की बिक्री संबंधी मौजूदा एवं भविष्य की शिकायतों बारे में भी जांच करेगी।
इस मामले में एसआईटी ने गांव भूंदड़ी निवासी बलजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। जबकि उससे संबंधित 12 डीलरों की लिस्ट तैयार की है और उनका रिकाॅर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि बलजिंदर 34 एकड़ जमीन का मालिक है और वो पीएयू द्वारा गठित किसान एसोसिएशन का मेंबर भी था। पिछले साल उसने विकसित पीआर 128 और 129 के बीज के ज्यादा तैयार किए विकसित बीजों को बिना अधिकारी दिए बराड़ बीज स्टोर को दे दिया। पुलिस और पीएयू की टीम ने 1900 जगहों पर छापेमारी की है।
ये होंगे एसआईटी के सदस्य
एसआईटी (सिट) के अन्य सदस्यों में आईजीपी क्राइम नागेश्वर राव, पुलिस कमिश्नर लुधियाना राकेश अग्रवाल, संयुक्त डायरेक्टर कृषि सुखदेव सिंह और डिप्टी कमिश्नर पुलिस, लुधियाना अश्वनी कपूर शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eJ2e1r
No comments:
Post a Comment