Breaking

Sunday, June 28, 2020

4 महीने से बंद है तुलसीदामर खदान एक हजार से ज्यादा मजदूर बेराेजगार

आरएमडी सेल द्वारा संचालित तुलसीदामर खदान के मजदूरों का प्रतिनिधिमंडल ने बंशीधर नगर स्थित नगर गढ़ में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव से मुलाकात कर खदान को चालू कराने को लेकर पहल करने की गुहार लगाई। खदान के मजदूरों ने पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव से बताया कि भैया शंकर प्रताप देव के द्वारा स्थापित आरएमडी सेल का एकमात्र तुलसीदामर खदान को 20 फरवरी 2020 को साजिश के तहत बंद कर दिया गया है। जिसके कारण खदान में कार्यरत एक हजार मजदूरों के बीच रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि बंशीधर नगर राजपरिवार द्वारा खदान को लेकर हमेशा सहयोग मिलता रहा है। लोगों ने बताया कि खदान चालू कराने को लेकर स्थानीय विधायक से भी मुलाकात की गई थी लेकिन काेई पहल नहीं की गई, जिसके कारण मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने मजदूरों के समस्याओं से अवगत होने के बाद मामले को लेकर आरएमडी सेल के प्रबंधक से दूरभाष पर संपर्क करने का प्रयास किया, पर बात नहीं हाे पाई। उन्हाेंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में तुलसीदामर खदान बंद नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर मुक्तेश्वर पांडे, तुलसी दामर खदान के प्रतिनिधिमंडल में गंगा पासवान, जयराम पासवान, राजू चंद्रवंशी, भीखन राम, राजमणि पासवान सहित अन्य मजदूर उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NEUzGa

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages