Breaking

Sunday, June 28, 2020

मुख्यमंत्री भूपेश ने पूछा - नरेंद्र मोदी बताएं कि पीएम फंड में 9678 करोड़ किन चीनी कंपनियों ने दिए

राजीव गांधी फाउंडेशन में चीनी डोनेशन के भाजपा के आरोपों के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। सीएम भूपेश ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन पर आरोप लगाने वाले पहले यह देखें कि चीन से विवादों के बाद भी चीनी कंपनियों से पीएम केयर फंड में डोनेशन क्यों लिए। सीएम ने मोदी से पूछा है कि क्या डोनेशन लेने के कारण ही वो सीमा विवाद पर चुप्पी साधे हुए हैं। पीएम चीन के लिए विशेष रूप से नरम रुख रखते हैं। पीएम केयर फंड को कैसे नियंत्रित किया जाता, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। सीएजी सहित किसी के द्वारा ऑडिट नहीं किया जाता है। इसे आरटीआई के अधीन भी नहीं रखा गया है। यह पूरी तरह से प्रधानमंत्री द्वारा शून्य पारदर्शिता के साथ संचालित किया जाता है। रिपोर्ट बताती है कि 20 मई 2020 तक पीएम को 9678 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि चीनी सेनाओंने हमारी सीमा पर हमला किया है। इसके बाद भी पीएम केयर में चीनी कंपनियों से पैसे प्राप्त हुए हैं। सीएम भूपेश ने कहा कि विवादस्पद कंपनी व्हाइल ने 7 करोड़, टिकटाॅक ने 30 करोड़, पेटीएम से 100 करोड़, चीनी एमआई ने 15 करोड़ और ओप्पो ने 1 करोड़ का डोनेशन दिया है।

राजीव गांधी फाउंडेशन का ऑडिट भी हुई
राजीव गांधी फाउंडेशन को दिए गए डोनेशन पर सीएम ने कहा कि यह 15 साल पुरानी बात है, जब चीन के साथ भारत के संबंध अच्छे थे। वह पैसा दिव्यांगों के लिए और भारत-चीन संबंधों पर अध्ययन करने के लिए लिया गया था। इसकी जानकारी होम मिनिस्ट्री को भी थी। इस फंड का ऑडिट भी हुई थी। अभी इनके पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए पुरानी बातें निकालकर मुद्दों से भटकाने की कोशिश में लगे हैं।
सोनिया को जवाब देना चाहिए: शिवराज
इससे पहले छत्तीसगढ़ भाजपा के जन संवाद वर्चुअल रैली में मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पर चीन से डोनेशन लेने के इल्जाम लग रहे हैं। कांग्रेस ने चीन से गुपचुप समझौता किया है। चीनी दूतावास में चोरी-छिपे जाकर राहुल गांधी किन-किन लोगों से और क्यों मिले? राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले डोनेशन पर सोनिया गांधी को जवाब देना चहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhupesh said - Narendra Modi tell which Chinese companies gave 9678 crore in PM Fund


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dG85DX

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages