Breaking

Thursday, June 4, 2020

चतरा के कोरोना वार्ड में भर्ती संदिग्ध की रिपोर्ट आई निगेटिव, भेजा गया घर

सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में पिछले एक सप्ताह से भर्ती कराया गया कोरोना के संदिग्ध मरीज का रिपोर्ट निगेटिव आया है। रिपोर्ट बुधवार की देर शाम आई। इसके बाद रात में ही स्वास्थ्य विभाग ने युवक को अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया।उल्लेखनीय है कि बीते 27 मई को स्वास्थ्य विभाग ने जिले के इटखोरी प्रखंड क्षेत्र के पीतीज गांव से कोरोना के एक संदिग्ध मरीज को गांव के हीं क्वारेंटाइन सेंटर से लाकर सदर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया था। सदर अस्पताल में कोविड जांच के लिए लगाए गए ट्रूनैट मशीन में युवक का जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव पाया गया ।

इसके बाद विभाग ने 28 मई को संदिग्ध का स्वाब जांच के कंफर्मेशन के लिए मेडिकल कॉलेज धनबाद भेजा। एक सप्ताह के बाद बुधवार की शाम रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद युवक को घर भेज दिया गया। हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग पुरी तरह से चुप्पी साधे रखा। मीडिया को भी पुरे मामले से दूर रखा गया। मीडिया को ना तो संदिग्ध को भर्ती कराए जाने की जानकारी दी गई और ना ही उसे छुट्टी देने की जानकारी दी गई। युवक को कोविड वार्ड में भर्ती करा कर यहां एक चिकित्सक व दो कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया। युवक को इस दौरान
कोरोना मरीज की तरह पौष्टिक डायट दिया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Report of suspect admitted in Corona ward of Chatra came negative, sent home


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AEAI6I

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages