Breaking

Wednesday, June 3, 2020

बंशीधर नगर में मिला कोरोना मरीज मेराल अस्पताल शिफ्ट संक्रमित के घर के सभी सात सदस्य क्वारेंटाइन किए गए

बंशीधर नगर के प्लस टू उच्च विद्यालय में बनाए गए क्वारेंटाइन केंद्र में एक पॉजिटिव मरीज पाए जाने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी चिकित्सक संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित क्वारेंटाइन केंद्र पहुंचकर पॉजिटिव मरीज को 108 एंबुलेंस के द्वारा मेराल स्थित बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कराया।
बताया जाता है कि पॉजिटिव मरीज 22 मई को चेन्नई से बंशीधर नगर के पाल्हे कला गाव स्थित अपने घर आया था। 23 मई को मह्देइया गांव स्थित निर्माणाधीन कारा में बनाए गए नियंत्रण कक्ष स्क्रीनिंग कराई थी जहां चिकित्सा टीम द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय में क्वारेंटाइन किया गया था। पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने पॉजिटिव मरीज के घर के सभी सात सदस्यों को प्लस टू उच्च विद्यालय स्थित हरिजन छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन केंद्र में शिफ्ट कर दिया। शहर क्षेत्र के बीचो-बीच प्लस टू उच्च विद्यालय मैं क्वारेंटाइन केंद्र बनाए जाने तथा मंगलवार की देर शाम पॉजिटिव मरीज की खबर होने के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जानकारी मिलने के बाद लोग घरों में दुबक गए साथ ही साथ पूरे सड़क पर सन्नाटा छा गया। पॉजिटिव मरीज को कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किए जाने के बाद स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रवि संकर सिंह सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
All seven members of Corona patient Meral Hospital shift infected house found in Bansidhar Nagar were quarantined


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ycyvrl

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages