Breaking

Thursday, July 2, 2020

निगम-मंडल, आयोगों के नाम तय, 12 संसदीय सचिव भी बनाए जाएंगे

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के लगभग 18 माह बाद होने वाली राजनीतिक नियुक्तियों की पहली सूची तैयार हो गई है। राज्य सरकार निगम, मंडल और आयोगों के साथ ही संसदीय सचिव भी बनाने जा रही है। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्पीकर डा.चरणदास महंत और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत सभी मंत्रियों की मौजूदगी में लगभग छह घंटे तक चली बैठक के बाद नाम तय किए गए हैं। फाइनल सूची पार्टी आलकमान के पास अप्रूवल के लिए भेजी जाएगी इसके बाद ही नाम घोषित किए जाएंगे। सीएम हाउस में आयोजित होने वाली बैठक के पहले ही ऑक्सीजोन उद्घाटन के दौरान ही सीएम भूपेश ने कहा था निगम-मंडल में नियुक्ति को लेकर बैठक बुलाई गई है जहां नाम तय किए जाएंगे। इन नामों को अप्रूवल के लिए दिल्ली भेजा जाएगा।
दरअसल निगम-मंडल आयोग में नियुक्तियों को लेकर चल रही कवायद के बीच सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को अचानक सभी मंत्रियों को बुलावा भेजा। इससे पहले बुधवार को सीएम और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की इस मसले पर लंबी चर्चा हुई थी। इसके बाद दूसरे दिन मंत्रियों को बुलाया गया। बैठक में स्पीकर डा.चरणदास महंत और वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और धनेन्द्र साहू भी मौजूद थे। जबकि भोपाल में होने के कारण पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े थे। बताया गया है कि क्षेत्रीय तथा जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए पद दिए जाएंगे। इसके लिए पहले से आए नामों के अलावा मंत्रियों द्वारा दिए गए नामों पर भी विचार किया गया। इसके बाद सीएम बघेल और पीसीसी चीफ मरकाम ने युकां, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों से भी चर्चा की।
विधायकों के साथ इन वरिष्ठ नेताओं को मिल सकता है पद
बैठक में इन प्रमुख नामों पर विचार किया गया। इनमें से कुछ निगम-मंडल में सेट होंगे तो कुछ संसदीय सचिव पद के लिए चयनित होंगे।

  • राम पुकार सिंह
  • सत्यनारायण शर्मा
  • धनेन्द्र साहू
  • अरुण वोरा
  • दलेश्वर साहू
  • रामगोपाल अग्रवाल
  • गिरीश देवांगन
  • धनेश पाटिला
  • शैलेष नितिन त्रिवेदी
  • सुरेंद्र शर्मा
  • बैजनाथ चंद्राकर
  • रमेश वर्ल्यानी
  • किरणमयी नायक
  • आर पी सिंह
  • अग्नि चंद्राकर
  • चिंतामणि महाराज
  • रश्मि आशीष सिंह
  • शिशुपाल सोरी
  • संतराम नेताम
  • सिद्धनाथ पैकरा

विधायकों को संसदीय सचिव बनाने की तैयारी
बैठक के दौरान विधायकों को निगम-मंडल आयोग में नियुक्ति को लेकर अंदरखाने में विरोध के स्वर उभर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए विधायकों को संसदीय सचिव बनाकर उपकृत किया जाएगा।

हाईकमान तय करेगा
"निगम-मंडल, आयोगों के दावेदारों के नामों पर विस्तार से चर्चा हुई। नामों पर लगभग सहमति बन गई है। वहीं संसदीय सचिव बनाए जाने पर भी चर्चा हुई है। तय नामों की सूची हाईकमान को भेजी जाएगी। नामों की अधिकृत घोषणा वहीं से होगी। इसके अलावा कांग्रेस संगठन विस्तार तथा घोषणापत्र के बाकी वादों को पूरा करने पर भी गंभीरता से चर्चा हुई है।"
-रविन्द्र चौबे, कृषि मंत्री एवं प्रवक्ता



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2C4buPW

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages