Breaking

Wednesday, July 29, 2020

15 दिनों में 17 स्कूलों में साइंस लैब का निर्माण पूरा करें

उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा ने आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत स्वीकृत एवं संचालित पोल्ट्री इकाई, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण तथा स्कूलों में साइंस लैब की प्रगति की समीक्षा की। आईटीडीए भवन के सभागार में हुई बैठक में पोल्ट्री इकाई लगाने का कार्य धीमा होने पर डीसी ने नाराजगी प्रकट करते हुए प्रधान संस्था को 15 दिनों के भीतर सभी पोल्ट्री इकाइयों को चालू कराने तथा उन्हें बैंक से लिंकेज कराने का निर्देश दिया। प्रदान संस्था को जुलाई तक 220 पोल्ट्री इकाई को पूर्ण करना था जिसमें मात्र 55 यूनिट ही पूर्ण हुआ।

वहीं जिले के 25 विद्यालयों में साइंस लैब की स्थापना के कार्य की समीक्षा की गई। इसके लिए नूर सोशल एंड एजुकेशन सोसाइटी रामगढ़ तथा कश्यप इंटरप्राइजेज नामक एजेंसी को साइंस लैब बनाने का कार्य सौंपा गया था, जिसमें अब तक केवल 8 स्कूलों में ही साइंस लैब का अधिष्ठापन किया गया है। उपायुक्त ने 15 दिनों के भीतर दोनों एजेंसी के प्रतिनिधियों को कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने लैब में सभी आवश्यक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अन्यथा उनके कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Complete construction of Science Lab in 17 schools in 15 days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2P9Cvo6

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages