Breaking

Monday, July 27, 2020

तीन दिनों से 1500 दुकानों में लटके थे ताले, आज से खुलेंगी

चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आहुत सेल्फ लॉकडाउन सोमवार को तीसरे दिन भी सफल रहा। लॉकडाउन को लेकर शहर से रौनक गायब रही और शहरी क्षेत्र के तकरीबन छोटे-बड़े 1500 प्रतिष्ठानों में ताले लटके रहे। लेकिन मंगलवार से व्यवसायिक सेवाएं पूर्व की भांति आरंभ की जाएगी। चैंबर ने बैठक कर सेवाएं आरंभ करने का निर्णय लिया है। अध्यक्ष हिमांशु केशरी द्वारा बताया गया कि जिले के सभी प्रखंडों, गांवों कस्बों तथा आम जनता व उपभोक्ताओं की परेशानियों को देखते हुए चैंबर के कार्यकारिणी सदस्यों तथा कई व्यापारियों से आपसी सहमति के आधार पर यह निर्णय लिया कि सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूर्णत: पालन करते हुए सभी प्रकार की व्यवसायिक सेवाएं मंगलवार से पूर्व की भांति आरंभ की जाएगी।

गौरतलब है कि चैंबर ने पूर्व में 25 से 31 जुलाई तक के लिए सेल्फ लॉकडाउन की अपील की थी। जिसका विभिन्न संगठनों व प्रबुद्धजनों ने समर्थन किया था। इसके बाद यह लॉकडाउन अब तक सफल रहा। बैठक में अध्यक्ष हिमांशु केशरी, सचिव राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष निर्मल कुमार, अनिल श्वेता, कोषाध्यक्ष मुन्नी लाल साहू, सह सचिव गुन्नू शर्मा, नीरज गुप्ता, विकास मंत्री, पूर्व सचिव राजेश लोहानी, अभिजीत जायसवाल, शंकर लाल जाजोदिया, मुख्तार, वीरेन, नीतेश कुमार, संतोष ओझा, नटवर लाल अग्रवाल सहित कई व्यापारी भी उपस्थित थे। हिमांशु केशरी ने कहा कि 28 जुलाई से सेल्फ लॉकडाउन से मुक्त करते हुए सभी व्यापारियों से अपील है कि सभी अपनी दुकानों में सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करते हुए हैंड ग्लव्स, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए दुकान के अंदर एक बार में 5 ग्राहक को ही प्रवेश करने की अनुमति दें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Locks were hanging in 1500 shops for three days, will open from today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CRqHnW

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages