Breaking

Thursday, July 30, 2020

पुलिस लाइन के 18 जवान समेत 24 लोग कोरोना संक्रमित... मरीजों की संख्या 289

कोराेना के लगातार विस्फोट से जिले व शहर के लोग सशंकित हैं। जिले में पुलिस लाइन चंदाली के 18 जवान समेत 24 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के हवाले से कोरोनो संबंधी जारी आंकड़ों के आधार पर बताया कि 24 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 के लिए अधिकृत अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। उनमें पुलिस लाइन के 18 जवानों के अलावा गुमला शहरी क्षेत्र के लक्ष्मण नगर मोहल्ले में तीन पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। शहरी क्षेत्र के ही चांदनी चौक में दो और डीएसपी रोड के एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

गुमला शहरवासियों के लिए अत्यंत सतर्कता आवश्यक है। क्योंकि अब गुमला जिले में जो भी कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़ रहा है, उसमें शहरी क्षेत्रों की संख्या ही सर्वाधिक है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के उपयोग का अनिवार्य रूप से पालन करें। कोरोना के नए पॉजिटिव केस के बाद अब जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 154 हो गई है। जबकि संक्रमित की संख्या 289 है, उसमें 135 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। हालांकि अब भी कोरोना संदिग्धों की जांच के लिए गए कुल सैंपल में से 949 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। 29 जुलाई तक 165 लोगों की कोरोना जांच की गई। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण जिला मुख्यालय के सरकारी कार्यालयों में आम लोगों की चहलकदमी समाप्त हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EBUnWP

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages