Breaking

Monday, July 27, 2020

25 लाख की फर्जी लॉटरी का झांसा देकर 55 हजार की धोखाधड़ी

गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा मनेंद्रगढ़ में गुरु घर के सेवक को 25 लाख के फर्जी लॉटरी का झांसा देकर उसके साथ 55 हजार की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
धोखाधड़ी का शिकार हुए व्यक्ति ने मनेंद्रगढ़ पुलिस थाने में घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। गुरुद्वारा श्री गुरुसिंह सभा मनेंद्रगढ़ में गुरु घर के सेवक 40 वर्षीय सरदार कुलविंदर सिंह पिता स्व. चंदर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि 9 जुलाई को उसके मोबाइल नंबर 8982614210 पर मोबाइल नंबर 9680728059 से कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उसकी 25 लाख की लॉटरी लगी है। साथ ही मोबाइल नंबर 7689069992 पर राणा प्रताप सिंह से संपर्क करने को कहा गया। इस नंबर पर संपर्क करने पर कहा गया कि आपको उपरोक्त लॉटरी निकली है।
यह कंफर्म है और इसको लेने सरकार व कंपनी का टैक्स 12 हजार, लॉटरी की रकम वाले चेक पर हस्ताक्षर करने का 1 हजार रुपए प्रति लाख अर्थात 25 हजार और बैंक से पैसा ट्रांसफर करने के नाम पर 18 हजार सीमा बासु राय के अकाउंट नंबर 3789604764 पर जमा कराए गए। इसके बाद जमा रसीद भेजते ही तथाकथित राणा प्रताप सिंह ने फोन किया कि 15 मिनट में लॉटरी का पैसा आपके खाते में आ जाएगा, जो अब तक नहीं आया है। शिकायतकर्ता ने उसके साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/302m5nV

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages