Breaking

Monday, July 27, 2020

आमाखेरवा ग्राउंड में सब्जी व साप्ताहिक बाजार लगेगा

कोरोना काल में शहर के भीतर ट्रैफिक व्यवस्था, सब्जी, फल दुकान आदि लगाने को लेकर सोमवार को जनपद सभाकक्ष में क्षेत्रीय विधायक डॉ. विनय जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में 5 सदस्यों वाली वार्ड समिति गठित करने का निर्णय लिया गया।
समिति में पार्षद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मितानिन को शामिल किया गया है। समिति वार्ड में बाहर से आने वालों की निगरानी करेगी और कोरोना से बचाव के उपाय को लेकर जन-जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी। वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए घुटरीटोला और वन काष्ठागार के पास से हटाए गए चेकपोस्ट जहां बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग और पंजीयन का कार्य किया जाता था, उसे फिर से शुरू करने का निर्णय लिया, जिसे सोमवार से शुरू भी कर दिया गया है। इसके अलावे रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर मार्केट में लगातार बढ़ रही भीड़ पर लगाम कसने राखी बाजार को हाई स्कूल ग्राउंड में लगाने का निर्णय लिया गया। वहीं मार्केट में रोजाना लगने वाले सब्जी और फल दुकानों के साथ ही बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार को सर्वसम्मति से फिलहाल आमाखेरवा खेल मैदान में लगाने का निर्णय लिया गया है। आगे चलकर 15 अगस्त तक मार्केट में लगने वाले सब्जी और फल दुकानों के लिए चिन्हांकन और पंजीयन के बाद सभी के सुझाव से दुकानदारों को स्थल उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में जनपद अध्यक्ष डॉ. विनयशंकर सिंह, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी, एसडीएम आरपी चौहान, नपा सीएमओ एचडी रात्रे, जनपद सीईओ एके निगम, एसडीओपी कर्ण कुमार उके, बीएमओ डॉ. सुरेश तिवारी, नगर पंचायत झगराखांड अध्यक्ष रजनीश पांडेय, उपाध्यक्ष सत्तार अली, पूर्व नपाध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, राजकुमार केशरवानी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजेश साहू सहित चेंबर और केट के पदाधिकारी व व्यापारी उपस्थित रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Vegetable and weekly market will be held in Amakherwa ground


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30Lqxq4

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages