Breaking

Thursday, July 2, 2020

शामिल हुए 25 युवा, 6 को मिली नौकरी

जिले के 8वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके छात्र नौकरी पाने अब जिले के रोजगार कार्यालय में होने वाले प्लेसमेंट कैंप पर निर्भर नहीं हैं। वे अब अपनी योग्यता के हिसाब से ऑनलाइन होने वाले प्लेसमेंट कैंप में शामिल होकर प्राइवेट कंपनियों में नौकरी पाने की कोशिश में लगे हैं। इसमें उनकी मदद रोजगार कार्यालय के अधिकारी भी कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बीच ऑनलाइन प्लेसमेंट कैंप में बस्तर जिले के बेरोजगार शामिल हुए। इस तरह के प्लेसमेंट में पहली बार बस्तर जिले के 25 बेरोजगार शामिल हुए, जिसमें से करीब 6 का चयन नौकरी के लिए हो गया है। नौकरी पाने वालों में 8वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले छात्र शामिल हैं।
ऑनलाइन प्लेसमेंट में भारत सरकार की नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल बेरोजगारों के लिए अहम भूमिका निभा रहा है। इस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद कोई भी बेरोजगार ऑनलाइन प्लेसमेंट कैंप में शामिल होकर नौकरी पा सकता है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में पदस्थ यंग प्रोफेशनल अतनु सामंत ने कहा मॉडल कॅरियर सेंटर बस्तर द्वारा नेशनल कॅरियर सर्विस पोर्टल के माध्यम से 15 से 19 जून तक छग स्तरीय ऑनलाइन प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया था।
नेशनल कॅरियर सर्विस एप से करा सकते हैं पंजीयन
नेशनल कॅरियर सर्विस द्वारा आयोजित होने वाले प्लेसमेंट कैंप में प्रदेश की 45 छोटी-बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इसमें बस्तर के 12 कंपनी और उद्योग शामिल हैं। इन कंपनियों के मालिक प्लेसमेंट कैंपों के माध्यम से बेरोजगारों को उनकी योग्यता के हिसाब से नौकरी देंगे। यंग प्रोफेशनल ने बताया कि कई कंपनियां जल्द ही ऑनलाइन प्लेसमेंट कैंप आयोजित करने जा रहीं। कोई भी बेरोजगार युवा अपने मोबाइल पर नेशनल कॅरियर सर्विस एप डाउनलोड कर ऑनलाइन कैंप के लिए पंजीयन कर सकता है।
प्लेसमंेंट कैंप से 741 लोगों को मिली हैं नौकरी
कैंप के नहीं होने से अब तक जिले में जिला रोजगार व स्वरोजगार केंद्र के माध्यम से प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए जाते रहे हैं। पिछले साल केंद्र के माध्यम से 15 कैंप लगाए गए, जिसका फायदा 741 बेरोजगारों को मिला। ये बेरोजगार अब नौकरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। उपसंचालक रोजगार आरपी नेताम ने कहा कि केंद्र के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने की जा रही कोशिश धीरे- धीरे सफल हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YTo7WF

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages