जिले के जांगला थाना क्षेत्र में बुधवार की रात पहुंचे नक्सलियों ने छुट्टी लेकर गांव आए सहायक आरक्षक सोमारू पोयाम की कुल्हाड़ी व तीर से वार कर हत्या कर दी। बेटे की जान बचाने के दौरान उसके माता-पिता भी इस घटना में घायल हो गए। दोनों को इलाज चल रहा है। रात 10 बजे लगभग 50 संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने घर के अंदर सो रहे सहायक आरक्षक को घर से निकाला फिर सकी हत्या कर दी। जिस समय यह घटना हुई उस समय गांव के लोग सो रहे थे।
मेडिकल लीव पर अपने घर आया था आरक्षक
नक्सलियों ने इस दौरान पूरे गांव को घेर लिया था। घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक जांगला थाना क्षेत्र के माटवाड़ा निवासी सोमारू पोयाम फरेसगढ़ थाने में आरक्षक के पद पर कार्यरत था।बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सहायक आरक्षक कुछ दिन पहले ही मेडिकल लीव पर अपने घर गया था। । इसकी सूचना मिलने पर बुधवार की देर रात को बड़ी संख्या में नक्सली बंदूक, तीर-धनुष व अन्य हथियार लेकर आरक्षक के घर पहुंच गए। नक्सलियों ने पहले जवान को घर से बाहर बुलाया और उस पर तीर और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस दौरान जवान के माता-पिता बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे तो उन पर भी तीर से हमला किया। जवान के शरीर में 6 तीर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जवान के पिता को भी एक तीर लगा है। घटना के बाद से आरक्षक के माता-पिता दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। सहायक आरक्षक को 6 तीर लगे हैं। वहीं पीछे से उस पर कुल्हाड़ी से भी वार किया गया जिससे उसकी मौत हो गई। एसपी ने बताया कि इस आरक्षक की हत्या करने के लिए करीब 50 नक्सली गांव में पहुंचे थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eUyjUL






No comments:
Post a Comment